CAA को लेकर बैकफुट पर Kapil Sibbal
ABP News Bureau | 19 Jan 2020 07:09 PM (IST)
नागरिकता कानून पर अपने बयान को लेकर कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल बैकफुट पर आ गए हैं. केरल के कोझिकोड में एक कार्यक्रम के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा था कि अगर राज्य नागरिकता कानून को लागू नहीं करते तो ये असंवैधानिक होगा. बयान पर घिरता देख कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि राज्यों को विरोध का पूरा अधिकार है. मैं CAA को असंवैधानिक मानता हूं. हर राज्य को ये संवैधानिक अधिकार है कि वो प्रस्ताव पारित करके इसे वापस लेने की मांग करे. अगर सुप्रीम कोर्ट इसे संवैधानिक घोषित कर देगा तब इसका विरोध करना मुश्किल होगा. लड़ाई जारी रहनी चाहिए.