अपने उद्योग मित्रों को 'Maximum' फायदा और किसानों को 'Minimum' यानी MSP भी नहीं - Kapil Sibal
एबीपी न्यूज़ | 11 Feb 2021 01:46 PM (IST)
कपिल सिब्बल से खास बातचीत, कहा - आंदोलन पवित्र है तो फिर इसकी पवित्रता को मान लो ना, छोड़िए हम आंदोलनजीवियो को, इस पवित्र आंदोलन की मांग मान लीजिए। Progressive Politics की बात करते हैं तो फिर अपने उद्योग मित्रों को Maximum फायदा क्यों दे रहे ? अपने उद्योग मित्रों को Maximum फायदा और किसानों को Minimum (MSP) भी नहीं