Gurnam Singh Chaduni के बयान पर Shiv Kumar Kakka का पलटवार : अपने गिरेबान में झांके चढ़ूनी
एबीपी न्यूज़ | 18 Jan 2021 02:53 PM (IST)
चढूनी के बयान पर किसान नेता शिव कुमार कक्का ने पलटवार किया है. abp न्यूज संवाददाता जैनेंद्र कुमार ने शिव कुमार कक्का से फोन पर बातचीत की. उनका कहना है कि चढ़ूनी को निलंबित किया जा चुका है. सुनिए शिव कुमार कक्का ने और क्या कहा