JP Nadda का Rahul Gandhi से सवाल : अरुणाचल की जमीन पंडित नेहरू ने चीन को क्यों दी?
एबीपी न्यूज़ | 19 Jan 2021 01:28 PM (IST)
आज राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं उससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से छह सवाल पूछे हैं, नड्डा ने पूछा है कि कांग्रेस का परिवार चीन पर झूठ बोलना कब छोड़ेगा. अरुणाचल की जमीन पंडित जवाहर लाल नेहरू ने चीन ने क्यों दी. राहुल गांधी के परिवार के ट्रस्ट को चीन से मिला पैसा कब लौटाएंगे.