कड़ाके की ठंड में वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अंगीठी का किया गया इंतजाम, बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु
ABP News Bureau | 14 Jan 2020 01:30 PM (IST)
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी है. जम्मू में भी ठंड सितम ढा रही है लेकिन बावजूद इसके बड़ी संख्या में श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भक्तों के इस जोश को देखते हुए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भक्तों को राहत दी है और उनके लिए हीटर का इस्तेमाल किया है. कटरा से भवन तक के 14 किलोमीटर के यात्रा मार्ग पर जगह जगह हीटर का इंतज़ाम किया है.