Jammu Kashmir Panthers Party के नेता ने बताया कि PM Modi के सामने वे क्या मांगे रखेंगे
ABP News Bureau | 23 Jun 2021 11:51 PM (IST)
भीम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम निश्चित तौर पर स्वागत योग्य है क्योंकि इस बातचीत की बहुत ज्यादा जरूरत थी. प्रधानमंत्री ने अच्छी बात यह कि है कि जम्मू कश्मीर से जुड़ी हुई सभी राजनीतिक पार्टियों को बातचीत का न्योता दिया है. प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बातचीत के दौरान मुख्य मांग यही रहेगी कि जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाए जाएं, यह चुनाव 2011 के सेंसस के आधार पर नहीं बल्कि 2020-21 के आंकड़ों के आधार पर होने चाहिए.