क्या Uddhav Thackeray सरकार पर लगा है 'अदालती ग्रहण' ?
ABP News Bureau | 16 Dec 2020 09:09 PM (IST)
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर अदालती ग्रहण लगा हुआ है. एक के बाद हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट से आने वाले आदेश या फैसला सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. आपको ऐसे सारे मामले तो हम बताएंगे ही लेकिन सबसे पहले सुन लीजिए ताजा मामला कि तरह एक बार और उद्धव सरकार राह में कोर्ट का रोड़ा अटक गया है. 16 दिसंबर को फैसला आया कि मुंबई हाई कोर्ट ने उद्धव ठाकरे सरकार को झटका देते हुए कांजुरमार्ग में चल रहे मेट्रो कार शेड के काम को तत्काल प्रभाव से और रोकने के आदेश जारी किए हैं. इसे उद्धव सरकार के लिए झटके के तौर पर देखा जाएगा.