Nitish Kumar का इशारों-इशारों में BJP पर निशाना : बिहार में NRC लागू नहीं होगा
ABP News Bureau | 10 Jan 2021 11:19 AM (IST)
क्या नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी पर बैठने में बीजेपी की उधारी सता रही है... क्या नीतीश कुमार के साथ कोई विश्वासघात हुआ है... क्या नीतीश कुमार बीजेपी के रवैये से नाराज हैं--ऐसे कई सवाल खड़े हुए हैं जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश के भाषण से।