मोहन भागवत से हुई मुलाकात के बाद बंगाल चुनाव में गूंज रहा मिथुन चक्रवर्ती का नाम, क्या BJP में होंगे शामिल?
एबीपी न्यूज़ | 20 Feb 2021 10:24 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम काफी गूंज रहा है. मिथुन की सियासत के कई रंग हैं. इसमें नक्सल विचारधारा भी हैं, ममता की पार्टी का साथ भी और संघ से मिथुन की नजदीकियां भी. देखिए मिथुन मार्क्स से ममता, और ममता से मोहन भागवत तक मिथुन का M फैक्टर.