बड़ी बहस: क्या मोदी की रैली से बिहार में नीतीश सरकार पर लगेगी मुहर ? | Bihar Election 2020
एबीपी न्यूज़ | 22 Oct 2020 07:01 PM (IST)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी का घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी किया. पार्टी ने संकल्प पत्र को ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25' नाम दिया गया है. वहीं कल बिहार के सासाराम से पीएम मोदी चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं.
सीतारमण ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का टीका नहीं आता है, तब तक मास्क ही टीका है, लेकिन जैसे ही टीका आ जायेगा तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जब टीका तैयार हो जायेगा तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस का टीका निः शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.