जानिए Nitish Kumar ने Gopalganj Bridge के उद्घाटन के वक्त क्या कहा था?
ABP News Bureau | 16 Jul 2020 03:03 PM (IST)
इस पूरे विवाद की शुरूआत गोपालगंज के सत्तरघाट में पुल के गिरने से हुआ, इस पुल का उद्घाटन 29 दिन पहले हुआ था, वो पहली ही बाढ़-बारिश नहीं झेल पाया. इस पुल का एक हिस्सा बाढ़-बारिश में ध्वस्त हुआ है और सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि 16 जून को इस पुल का उदघाटन खुद सीएम नीतीश कुमार ने किया था.