देश में कैसे पैदा हो गया खाद संकट? क्यों किसानों पर हुआ लाठीचार्ज | घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 21 Oct 2021 11:31 PM (IST)
कोयले के बाद अब देश में खाद की किल्लत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये है कि खाद की कमी हो गयी है या फिर जानबूझ कर इस कमी को पैदा किया गया है। पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद की कीमतें बढ़ीं जिसके बाद आयात में कमी आयी लेकिन किसानों पर इसका असर न पड़े इसलिए केंद्र सरकार ने डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का एलान कर दिया. पर इस सब्सिडी का फायदा किसानों को तब मिलता जब उन्हें खाद मिलती. इस वक्त कई राज्यों में खाद का ऐसा संकट खड़ा हो गया कि किसान अगली फसल नहीं लगा पा रहे... खाद के लिए वो अपने पूरे परिवार के साथ लाइन में लगे हैं फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही...