राजनीतिक एक्सपर्ट MP के सियासी संकट को कैसे देखते हैं? देखिए
ABP News Bureau | 11 Mar 2020 12:06 PM (IST)
मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों की बगावत के बाद कमलनाथ सरकार पर छाया संकट अभी भी बरकरार है. अब हर तरफ अपने बचे-खुचे विधायकों को बचाने की जद्दोजहद चल रही है. इसके लिए बेंगलुरू से लेकर गुरुग्राम तक होटल और रिजॉर्ट में हलचलें तेज हो गई हैं. बेंगलुरू में कांग्रेस के बागी विधायकों को ठहराया गया है तो बीजेपी भोपाल से अपने विधायकों को उठाकर हरियाणा के गुरुग्राम के होटल में ले आई है. इस बीच भोपाल से कांग्रेस भी अपने विधायकों को जयपुर रवाना कर रही है. कांग्रेस के सभी विधायकों को सुबह सीएम हाउस बुलाया गया था....वहीं से सभी को जयपुर भेजा जा रहा है. देखिए इस सियासी संकट पर राजनीतिक एक्सपर्ट क्या कहते हैं?