Hoshiarpur Case: बिहार की मासूम को पंजाब में कब मिलेगा इंसाफ?
एबीपी न्यूज़ | 25 Oct 2020 08:00 PM (IST)
पंजाब के होशियारपुर में छह साल की बच्ची के साथ हैवानियत हुई लेकिन अब इस पर बिहार में सियासत हो रही है...बीजेपी सवाल उठा रही है कि हाथरस पर हल्ला मचाने वाले होशियारपुर पर चुप क्यों है.. लेकिन हमारा सवाल ये है कि बिहार की इस मासूम बिटिया को पंजाब में आखिर कब मिलेगा इंसाफ ...और कब तक रेप पर राज्य देखकर सियासत होती रहेगी