Bengal में सिर्फ कुर्सी ही नहीं भाषा की भी लड़ाई ! | WB Polls
एबीपी न्यूज़ | 06 Feb 2021 11:15 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के चुनाव को पूरा होने में अभी करीब 100 दिन बाकी है. बीजेपी और ममता चुनाव को लेकर पहले से ही इतना जोर लगा चुके हैं जैसे कि चुनाव का ये आखिरी चरण हो. लेकिन इस जोर-आजमाईश में हिंदी और बांग्ला भाषा को लेकर भी खूब दंगल मचा हुआ है.