Haridwar में मनाई गई देव दीपावाली, 11 हजार दिए जले तो सैलानी बोले- 'स्वर्ग जैसा लग रहा है'
ABP News Bureau | 19 Nov 2021 09:24 AM (IST)
देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में मनाया गया देव दीपावाली का पर्व. कुल 11 हजार दीपों से जगमगाया 'हर की पौड़ी'. सैलानियों ने कहा स्वर्ग की अनुभूति हो रही है.