Oxygen की कमी पर सरकारों को हुआ 'Memory Loss?' क्या है उखड़ती सांसों की सच्चाई? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 21 Jul 2021 10:10 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर को कौन भूला होगा... कौन भूला होगा कि कैसे ऑक्सीजन के बगैर लोगों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ा... खुद केन्द्र सरकार ने राज्यों के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम किया था... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर इस देश के हर मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन की कमी की बात की थी.. लेकिन विडंबना देखिए कि अब केन्द्र सरकार कह रही है कि उनके पास ऑक्सीजन की कमी से मौत के कोई आंकड़े नहीं हैं.. क्योंकि राज्य सरकारों ने दिये ही नहीं... यानी लोग मरते रहे... और सरकारें भूलती रहीं...