सरकार Twitter पर सख्त क्योंकि उन्हें अगले चुनाव में हार का डर सता रहा है: Kapil Sibal
ABP News Bureau | 11 Feb 2021 02:25 PM (IST)
कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार क्यों नहीं फिर इनके अपने Twitter Trolls के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रही है ट्विटर से ? दोहरी नीति साफ है. अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है और Twitter के खिलाफ ये साफ दिखाता है की अगले चुनावों में किसानों की नाराजगी से हार का डर सता रहा है.