Mumbai BJP में बांग्लादेशी नागरिक को पद दिए जाने पर Gopal Shetty ने दी सफाई
एबीपी न्यूज़ | 20 Feb 2021 03:57 PM (IST)
मुंबई बीजेपी में बांग्लादेशी नागरिक को पद दिए जाने के मामले में सांसद गोपाल शेट्टी ने सफाई दी है. गोपाल शेट्टी ने माफी मांगते हुए कहा है कि हमारे सिस्टम में जो खामियां हैं उसे सुधारने की जरूरत है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने उत्तर मुंबई बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रुबेल शेख को बांग्लादेशी बता दिया था. सचिन सावंत ने चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि एक बांग्लादेशी माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहा है तो क्या अब बीजेपी CAA में कुछ नया प्रवाधान भी करने जा रही है. रुबेल शेख के साथ गोपाल शेट्टी की तस्वीर चर्चा में थी.