पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता Babul Supriyo ने थमा TMC का दामन
ABP News Bureau | 18 Sep 2021 04:09 PM (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी को झटका दे दिया है। बाबुल सुप्रियो आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। टीएमसी के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में बाबुल ने टीएमसी की सदस्यता ली। बाबुल सुप्रियो भवानीपुर उपचुनाव में बीजेपी के स्टार कैंपेनर भी थे। इस सीट पर ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं।