Hate Speech मामले में आज भी संसदीय समिति के सामने होगी Facebook के अधिकारीयों की पेशी
ABP News Bureau | 03 Sep 2020 08:18 AM (IST)
सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति ने बुधवार को फेसबुक इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) अजित मोहन से दो घण्टे से भी ज़्यादा सवाल जवाब किया. अमेरिकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल में ख़बर छपने के बाद फेसबुक के प्रतिनिधियों को समिति ने सवाल जवाब के लिए तलब किया था. समय के अभाव में फेसबुक के प्रतिनिधियों से सवाल जवाब पूरा नहीं हो सका और इसलिए उन्हें फिर से बुलाने का फ़ैसला किया गया है.