धर्म नहीं बदलने पर 'बर्बाद' करने की धमकी देने वाले IAS के कारनामों का 'राजफाश' | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 30 Sep 2021 10:44 PM (IST)
यूपी के आईएएस अफसर मुहम्मद इफ्तिखार के कारनामों की पोल हर रोज खुल रही है. ये शायद भारत का इकलौता केस होगा, जिसमें एक सर्विंग IAS अधिकारी अपने सरकारी बंगले में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था. यूपी सरकार ने इस केस की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेंटिंग टीम बनाई है और इस SIT ने अपनी जांच शुरू भी कर दी है. अब खास बात ये है कि वो लोग सामने आने लगे हैं, जिन्हें मुहम्मद इफ्तिखारुद्दीन ने मुसलमान बनने का ऑफर दिया था.