Exclusive: Dinesh Trivedi ने क्यों छोड़ी TMC? क्या BJP में जाने वाले हैं? जानिए हर सवाल का जवाब
एबीपी न्यूज़ | 13 Feb 2021 04:58 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में सियासी लड़ाई चरम पर है. टीएमसी में भी बगावत जारी है. बारी-बारी से कई लोग ममता बनर्जी का साथ छोड़ चुके हैं. कल टीएम सांसद और देश के पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर टीएमसी से अलग होने का ऐलान कर दिया. अचानक ममता का साथ छोड़ने के सवाल पर दिनेश त्रिवेदी ने एबीपी न्यूज से कहा, 'अचानक कुछ नहीं होता. एक समय आता है जब चीजें हद के पार हो जाती हैं. मेरे ख्याल से वह समय अब आ गया है. कल सुबह तक मुझे इस तरह का कुछ अंदाजा नहीं था. ऊपर वाले से प्रेरणा अचानक आती है. मन में पहले ही पार्टी छोड़ने का विचार चल रहा था.'