Exclusive: Prashant Kishor का ऑडियो जारी करने के बाद क्या बोले Amit Malviya?
एबीपी न्यूज़ | 10 Apr 2021 11:15 AM (IST)
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने प्रशांत किशोर का पत्रकारों से बातचीत का एक ऑडियो जारी किया है. प्रशांत किशोर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बंगाल चुनाव में बीजेपी की मजबूती की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. हालांकि इस चैट में शामिल पत्रकार रोहिणी सिंह और साक्षी जोशी ने ट्वीट कर कहा है कि अमित मालवीय ने बातचीत के सेलेक्टिड ऑडियो ही जारी किया है. प्रशांत किशोर की वो बात जारी नहीं की है जिसमें वह ममता की जीत दा दावा लगातार कर रहे हैं.