Cruise Case में आज क्या क्या होगा.. क्या NCB की SIT आज Aryan Khan से पूछताछ करेगी?
ABP News Bureau | 08 Nov 2021 10:32 AM (IST)
आज सुबह करीब 6 बजे NCB की विजिलेंस टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है, वहां पर वो आर्यन खान केस में 25 करोड़ की फिरौती का आरोप लगाने वाले प्रभाकर सैल से पूछताछ करेगी आज दोपहर ....वहीं दूसरी तरफ निगाहें इस बात पर भी हैं कि क्या आज NCB के सामने पूछताछ के लिए आर्यन खान हाजिर होंगे...NCB ने कल ही आर्यन को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से आर्यन कल नहीं गए थे...