Coronil से Corona का इलाज नहीं होगा.. ये दवाई Immunity Booster
एबीपी न्यूज़ | 01 Jul 2020 05:26 PM (IST)
रामदेव ने कहा, कोरोनिल दवा से जुड़ी पूरी रिसर्च आयुष मंत्रालय को दी है जिसको भी देखना है वो देख सकता है. हमने मॉडर्न साइंस के प्रोटोकॉल के तहत रिसर्च की है. कोरोनिल में गिलोय,अश्वगंधा और तुलसी का संतुलित मात्रा में मिश्रण है.