कोरोना की दूसरी लहर के आगे सब लाचार, मच रहा हाहाकार? | हुंकार
ABP News Bureau | 13 Apr 2021 07:02 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहार में हालत ये है कि श्मशानों और कब्रिस्तानों में जगह नहीं मिल रही है... एंबुलेंस के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है... इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहा है... जो लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उनको आसानी से वैक्सीन नहीं मिल रही है... आखिर कोरोना की इस हालत के लिए कौन ज़िम्मेदार है... क्या आम लोग ज़िम्मेदार हैं जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, मास्क नहीं पहना या सरकारें जिम्मेदार हैं जिन्होंने कोरोना काल में भी सख्ती नहीं दिखाई...