संघ को लेकर Uddhav Thackeray के बयान पर गहराया विवाद
ABP News Bureau | 24 Nov 2019 09:57 PM (IST)
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान मात देने की कवायद में जुटे शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने उनसे संपर्क किया था, अब देर हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने विधायकों के साथ बैठक में कहा कि संघ ने उनसे संपर्क किया. संघ ने उद्धव ठाकरे के इस दावे को खारिज किया है.