नेपाल में भारत के खिलाफ हो रही है साजिश, देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 16 Nov 2019 04:39 PM (IST)
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित कालापानी उस त्रिकोण पर है, जहां चीन और नेपाल की सीमाएं मिलती हैं. ये इलाका काली नदी का उद्गम स्थल है. नदी के पार नेपाल का दार्चूला जिला है, तो इस पार भारत का हिस्सा धारचूला है. नेपाल का दावा है कि कालापानी और लिपुलेख को उसने तत्कालीन ईस्ट इंडिया कंपनी से एक समझौते के अंतर्गत हासिल किया था. भारत का कहना है कि 2018 के मानचित्र में भी कालापानी भारत में दिखाया गया था इसीलिए इस पर विवाद बेमानी है. ऐसे में विदेश मंत्रालय ने नेपाल को दोनों देशों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ आगाह किया है. नेपाल में भारत विरोध की ये आग साजिश की तरफ इशारा इसीलिए करती है क्योंकि असली अतिक्रमण पर वहां के कम्युनिस्ट खामोश हैं.