Congress की कलहकथा : Rahul Gandhi के उत्तर-दक्षिण वाले बयान पर बंटी कांग्रेस
एबीपी न्यूज़ | 25 Feb 2021 10:13 AM (IST)
बंगाल के बाद अब बात देश के दूसरे सबसे बड़े सियायी बवाल की...मंगलवार को तिरुअनंतपुरम में राहुल ने जो बयान दिया था...बीजेपी ने उसे उत्तर और दक्षिण को बांटने वाला बताया था....लेकिन बीजेपी के इस आरोप से निपटने की जगह कांग्रेस बंटती नजर आ रही है...हमारी दूसरी स्टोरी कांग्रेस के इसी कलह कथा पर है