CM Yogi Files Nomination: Ravi Kishan बोले, 'गर्दा वोट से जीतेंगे, बच्चा-बच्चा लग जाएगा जिताने में'
ABP News Bureau | 04 Feb 2022 12:07 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा महाराणा प्रताप इंटर कालेज में आयोजित की गई है. इसमें शहर के विभिन्न वर्गों के चुने हुए एक हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे. इनमें शिक्षाविद, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि होंगे.