जब भी इन्हें सत्ता मिली इन्होंने अपने परिवार के अलावा किसी को नहीं माना- CM Yogi का Congress पर हमला
एबीपी न्यूज़ | 10 Oct 2020 02:24 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जिनके DNA में विभाजन है, उनको पूरा कुछ भी अच्छा नहीं लगता. वो हर चीज़ की कांट-छांट करना चाहते हैं. जाति, क्षेत्र और मज़हब के आधार पर बांटना उनकी प्रवृति बन चुकी है. इन्होंने पहले देश को बांटा, उसके बाद जाति के आधार पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया. जब भी इन्हें सत्ता मिली इन्होंने अपने परिवार के अलावा किसी को नहीं माना. इनके लिए अपना परिवार और ख़ानदान ही देश है, समाज है, बाकी कुछ नहीं है. जब भी सत्ता में आते हैं तो परिवार की बात करते हैं और जब सत्ता से बाहर जाते हैं तो विभाजन और षड्यंत्र करने में कोई कोताही नहीं बरतते.