CM Yogi के हलफनामे में आयी ये जानकारी, जानिये कितने आपराधिक केस लंबित हैं उनपर
ABP News Bureau | 04 Feb 2022 04:55 PM (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहर (Gorakhpur) सीट सबसे 'हॉट सीट' बन गई है. इसकी वजह ये है कि इस सीट से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुख्यमंत्री रहते हुए ताल ठोंक रहे हैं. विधानसभा का यह क्षेत्र गोरखपुर की उस संसदीय सीट में आता है, जहां से योगी पांच बार लगातार सांसद रह चुके हैं. इस सीट पर कई दशकों से मंदिर का ही प्रभाव रहा है, लेकिन इतनी चर्चा में यह सीट कभी नहीं रही है. मुख्यमंत्री योगी के उम्मींदवार बनते ही यह सीट सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. योगी आदित्यनाथ इससे पहले कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़े हैं.