Ramdev पर चले देशद्रोह का केस: IMA की PM Modi को चिट्ठी
ABP News Bureau | 26 May 2021 05:21 PM (IST)
योग गुरू बाबा रामदेव के ऐलोपैथी पर दिए बयान के बाद से ही उनके खिलाफ मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि, विवाद बढ़ने और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की आपत्ति के बाद रामदेव अपना बयान वापस ले चुके हैं. इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा कि पतंजलि के मालिक रामदेव की तरफ से वैक्सीनेशन के खिलाफ झूठ प्रचार पर रोक लगाया जाना चाहिए.