WB Polls 2021 : Mamata Banerjee में आया परिवर्तन? क्या होता है चंडीपाठ?
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 09:57 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में इस बार परिवर्तन का नारा गूंज रहा है... वैसे ये नारा तो बीजेपी ने दिया है लेकिन असली परिवर्तन ममता बनर्जी में नजर आ रहा है... बीजेपी को जवाब देने के लिए ममता बनर्जी मंदिर-मंदिर जा रही हैं