अभी छठ को लेकर जो केंद्र की गाइडलाइन है उसके हिसाब से पूजा नहीं हो सकती : Sanjeev Jha
एबीपी न्यूज़ | 17 Nov 2020 08:29 PM (IST)
बीजेपी जगह जगह प्रोटेस्ट कर रही है कि पूजा होनी चाहिए, मैं पूर्वांचली हूं मैं भी कहता हूं कि पूजा होनी चाहिये... लोगों से निवेदन है कि सम्भव हो तो घर पर ही करें... जिनके पास अपना घर या छत नहीं है वो तो कहीं जाएंगे ही...