देश के कई हिस्सों में आज भी NRC-CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन, ममता बनर्जी ने निकाला पैदल मार्च
ABP News Bureau | 24 Dec 2019 11:03 PM (IST)
11 दिसंबर के बाद NRC और CAA का जो विरोध प्रदर्शन पूरे देश में शुरू हुआ था...वो आज भी कुछ हिस्सों में देखा गया...लेकिन अब हिंसा नहीं हो रही, विरोध-प्रदर्शन हो रहा है...दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल और पश्चिम बंगाल से कर्नाटक तक से आज तस्वीरें आयीं...हालांकि देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का रिवर्स रिएक्शन भी देखने को मिला...कई शहरों में लोग CAA और NRC के समर्थन में भी उतरे.