'चीन के मुद्दे पर बसपा BJP के साथ खड़ी है'- Mayawati
एबीपी न्यूज़ | 29 Jun 2020 01:36 PM (IST)
दलगत राजनीति से ऊपर उठ हमने हमेशा देशहित के मुद्दों पर केंद्र सरकार का साथ दिया है. चीन के मुद्दे पर बसपा भाजपा के साथ खड़ी है. मैं कांग्रेस पार्टी को बता देना चाहती हूं कि बसपा न तो कभी किसी पार्टी की प्रवक्ता रही है न भविष्य में रहेगी.
बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि चीन के मुद्दे को लेकर इस समय देश में कांग्रेस और भाजपा के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की जो घिनौनी राजनीति की जा रही है वो वर्तमान में कतई उचित नहीं है. इनकी आपसी लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है. इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं. इन दोनों की लड़ाई में पेट्रोल और डीज़ल का जो सबसे गर्म मुद्दा है कहीं न कहीं दब रहा है. मेरा केंद्र सरकार को यही कहना है कि वो पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रित करे.
बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि चीन के मुद्दे को लेकर इस समय देश में कांग्रेस और भाजपा के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की जो घिनौनी राजनीति की जा रही है वो वर्तमान में कतई उचित नहीं है. इनकी आपसी लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है. इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं. इन दोनों की लड़ाई में पेट्रोल और डीज़ल का जो सबसे गर्म मुद्दा है कहीं न कहीं दब रहा है. मेरा केंद्र सरकार को यही कहना है कि वो पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रित करे.