BMC के Jumbo Covid Center के टेंडर को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप, BJP ने आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना
ABP News Bureau | 11 May 2021 10:47 AM (IST)
BMC के Jumbo Covid Center के टेंडर को लेकर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. BJP का कहना है कि इस काम का टेंडर आदित्य ठाकरे के करीबियों को दिया गया है जिन्हें इस तरह के काम का कोई अनुभव नहीं है.