दिल्ली, पंजाब समेत कई जगह किसान आंदोलन के समर्थन में दिखे काले झंडे
ABP News Bureau | 26 May 2021 01:54 PM (IST)
संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर कृषि कानूनों के विरोध में आज देशभर में किसान 'विरोध दिवस' मना रहे हैं. किसानों ने वाहनों पर काला झंडा लगाया और बॉर्डर पर किसानों ने सरकार के विरोध में पुतले जलाए. इसके अलावा सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर भी किसान एकत्रित हुए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज किसानों को बॉर्डर पर इकट्ठा करके पुतला जलाया वहीं हाथों में काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए.