Sushant Singh Rajput Case: सुशील मोदी ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
ABP News Bureau | 02 Aug 2020 08:22 AM (IST)
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को एकबार फिर पटना के रहने वाले बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की जांच को लेकर महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. शनिवार शाम सुशील मोदी ने कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, ''उद्धव ठाकरे कांग्रेस-संपोषित बालीवुड माफिया के दबाव में हैं, इसलिए सुशांत मामले में जिम्मेदार सभी तत्वों को बचाने पर तुले हैं. कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुंह दिखायेगी? अब बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए के लिए पहुंची बिहार पुलिस को मुम्बई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है.''