Mamata के 'बाहरी' वाली राजनीति के खिलाफ BJP ने बना ली रणनीति | राज की बात
एबीपी न्यूज़ | 03 Jan 2021 10:15 PM (IST)
बीजेपी ने ममता के बाहरी के आरोप की नेस्तनाबूद करने के लिए प्रतीकों की सियासत को चरम पर पहुंचाने की तैयारी कर ली है, जिसकी वह माहिर है. साथ ही उसने हर विधानसभा क्षेत्र से ममता के घरेलू होने के दावे को तोड़ने के लिए भी अपनी रणनीति मैदान पर उतार दी है.