Manish Sisodia की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर क्या बोली BJP, देखिए
ABP News Bureau | 20 Aug 2022 02:04 PM (IST)
Delhi Politics: आबकारी नीति में कथित घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा की गई छापेमारी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, शनिवार को मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल मेरे घर सीबीआई के अधिकारी आए थे. उन्होंने दफ्तर और घर पर रेड की थी. सारे अधिकारी बहुत अच्छे थे. उनको ऊपर से आदेश हैं, तो उन्हें उसका पालन करना है. उन्होंने दावा किया कि अगले 2-4 दिनों में उन्हें जेल भेजा जा सकता है. प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम ने कहा- "मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है."
सिसोदिया के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी ने हमला बोला है.