Sadhvi Pragya के बाद अब BJP MLA सुरेंद्र सिंह के विवादित बोल, 'गोडसे नहीं था आतंकवादी'
ABP News Bureau | 28 Nov 2019 07:05 PM (IST)
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर विपक्षी दलों समेत बीजेपी नेतृत्व द्वारा आलोचना के बाद बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गोडसे नहीं थे कोई आतंकवादी,महात्मा गांधी की हत्या को बताया एक भूल थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोडसे में राष्ट्र भावना थी. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गांधी जी और नेहरू जी की सद्गुण विकृति से देश की ये दुर्दशा हुई है.