Caste Census को लेकर BJP और JDU आमने-सामने
ABP News Bureau | 25 Jul 2021 09:49 AM (IST)
केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू की एंट्री के बाद भी बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने है और मुद्दा है जातीय जनगणना का. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा हम लोगों का मानना है कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए... बिहार सरकार ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास कर केंद्र को भेजा था, केंद्र को इस मुद्दे पर पुनर्विचार करना चाहिए. सीएम नीतीश का ये ट्वीट केंद्र सरकार के उस फैसले के खिलाफ है, जिसके बारे में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार ने नीतिगत मामले के रूप में फैसला किया है कि अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के अतिरिक्त कोई जातीय जनगणना नहीं होगी.