BMC के सामने BJP का 'Selfie With Khadda' वाला प्रदर्शन | Ground Report
ABP News Bureau | 02 Oct 2021 06:05 PM (IST)
आज मुंबई के बीएमसी मुख्यालय के सामने जहां नागरिकों के लिए सेल्फी पॉइंट रखी गयी है वहीं पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा सेल्फी विथ खड्डा ये प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नागरिकों द्वारा खिचिं गयी सेल्फी के पोस्टर लगाए है जिसके सहारे वह मुंबई महा नगर पालिका को नागरिकों की तकलीफ दर्शा रहे है. कुछ दिन पहले बीजेपी के नेता आशीष शेलार ने खड्डों को लेकर बड़ा खुलासा किया था के मुंबई में खड्डे हज़ारों की संख्या में लेकिन बीएमसी इन आकड़ों का खुलासा नही कर रही है वहीं कंट्रैटर को कह कर रास्तों की मरमत भी नही हो रही है. आज जिसके चलते मुंबई महानगर पालिका के मुख्यालय के सामने यह प्रदर्शन रखा गया.