Jammu और Kashmir DDC चुनाव को लेकर बड़ी खबर, निकाय चुनाव में BJP का परचम
एबीपी न्यूज़ | 23 Dec 2020 10:15 AM (IST)
बड़ी खबर जम्मू कश्मीर DDC चुनाव नतीजों को लेकर। बीजेपी ने इस चुनाव में 74 सीटें हासिल की हैं। जबकि गुपकार गठबंधन को 114 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को 26 सीटें मिली हैं। जबकि BSP ने भी एक सीटें जीती हैं। फिलहाल 280 में से 279 सीटों के नतीजें आ गए हैं और गुपकार गठबंध बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।