Uddhav Thackeray के शपथग्रहण में अव्यवस्था पर बीजेपी ने शिवसेना पर बोला हमला
ABP News Bureau | 29 Nov 2019 10:55 AM (IST)
शपथ ग्रहण के दौरान उद्धव और उनके मंत्रियों ने शपथ से पहले अपने अपने नेताओं का नाम लिया, इसी को लेकर गवर्नर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आपत्ति जताई. राज्यपाल ने सीएम उद्धव ठाकरे से कहा कि भविष्य में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में ऐसा नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से शपथ ग्रहण समारोह की गरिमा गिरती है. इसके अलावा गवर्नर मंच पर अव्यवस्था से भी नाराज थे. सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के प्रोटोकॉल के मुताबिक व्यवस्था नहीं थी. बीजेपी सांसद ने इस मुद्दे पर शिवसेना पर निशाना साधा है.