TMC के नए नारे- 'खेल होगा, भयंकर खेल होगा' पर BJP ने ममता बनर्जी को घेरा
एबीपी न्यूज़ | 03 Feb 2021 10:39 PM (IST)
पश्चिम बंगाल की राजनीति वैसे ही रक्तरंजित यानी खून में सनी मानी जाती है, अब इस पर टीएमसी के नए नारे ने बीजेपी को ममता बनर्जी पर सवाल उठाने का मौका दे दिया है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि टीएमसी के खेल का मतलब चुनाव में खूनी खेल होगा.