WB Polls : बंगाल में कांग्रेस की कलह पर BJP का निशाना - कांग्रेस हर राज्य में गठबंधन पर निर्भर
एबीपी न्यूज़ | 02 Mar 2021 02:10 PM (IST)
कांग्रेस-लेफ्ट और ISF के गठबंधन को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं, बीजेपी ने कहा है कि ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है. बंगाल में कांग्रेस की कलह पर BJP का निशाना - कांग्रेस हर राज्य में गठबंधन पर निर्भर